कपूरथला, 19 दिसंबर | गांव सिधवा दोना में मंदिर की मुख्य सेवादारनी की गांव के ही युवक ने तेजधार हथियारों से हत्या कर दी। युवक अक्सर शराब पीकर मंदिर आता था। महिला उसे रोकती थी। इसी बात को लेकर युवक ने उसकी हत्या कर दी।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची सदर थाने की SHO सोनमदीप कौर ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। मृतक महिला की पहचान बिहार की रहने वाली 26 वर्षीय सरिता देवी के रूप में हुई है। मृतका के पति राकेश कुमार ने बताया कि वह एक रेस्टोरेंट में काम करता है।
उन्हें बताया कि उनकी पत्नी सरिता देवी मंदिर में सेवा कर रही हैं। इसी दौरान गांव के ही एक युवक ने उस पर हंसिया और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। ग्रामीणों की मदद से उसे कपूरथला के सिविल अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
राकेश ने बताया कि उसकी पत्नी 5 साल से सिद्धव डोना की मां श्री सलोनी देवी मंदिर में मुख्य सेवक के पद पर काम करती थी। हमला करने वाला युवक इसी गांव का रहने वाला है। उक्त युवक शराब पीकर मंदिर आता था और उसकी पत्नी हमेशा उसे शराब पीकर मंदिर आने से रोकती थी। इसी बात को लेकर युवक ने अपनी पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। पत्नी की हत्या करने के बाद वह मौके से फरार हो गया।