नई दिल्ली/जालंधर, 19 दिसंबर | आज लोकसभा से 48 सांसदों को निलंबित कर दिया गया। इसके साथ ही अब तक 141 सांसदों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है। इनमें से 94 सांसद लोकसभा से और 46 सांसद राज्यसभा से हैं। 18 दिसंबर तक कुल 92 संसद सदस्यों को निलंबित कर दिया गया था।
आज कांग्रेस नेता मनीष तिवारी, कार्ति चिदंबरम, शशि थरूर, बीएसपी (निष्कासित) दानिश अली, एनसीपी की सुप्रिया सुले, एसपी सांसद एसटी हसन, टीएमसी सांसद माला राय, एसपी नेता डिंपल यादव और आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील कुमार रिंकू को भी निलंबित कर दिया गया है।