Sunday, April 13, 2025
Google search engine

लुधियाना: बड़े भाई को बदमाशों से बचाने आये छोटे भाई के सीने में चाकू मारकर, हत्या

लुधियाना, 26 दिसंबर | ढंडारी खुर्द दुर्गा कॉलोनी में सोमवार रात 9.30 बजे तीन बदमाशों ने एक युवक की छाती में चाकू मारकर हत्या कर दी। बदमाश उसके बड़े भाई को पीट रहे थे। छोटा भाई उसे बचाने आया तो  बीच बाजार में करीब एक मिनट तक बदमाश उसके सीने में चाकू मारते रहे। बाद में गुरप्रीत सिंह को खून से लथपथ हालत में सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस जांच में जुटी है।

अमनप्रीत सिंह ने बताया कि वह अपने घर के पास जूस पीने गया था। इसी दौरान एक्टिवा पर तीन युवक आए। एक्टिवा अनियंत्रित होकर पलट गई। इसी बीच वह और वहां खड़ा एक शख्स हंसने लगे। इस पर तीनों युवकों ने उसे पीटना शुरू कर दिया। इसी दौरान एक युवक आया और उसे पकड़कर पिटाई कर दी।

अमनदीप के मुताबिक, उनके बेटे ने तुरंत घर जाकर अपनी पत्नी और भाई को घटना की जानकारी दी। भाई को बदमाशों से बचाने के लिए गुरप्रीत भी अपनी भाभी के साथ मौके पर पहुंच गया। इसी अफरा-तफरी में बदमाशों ने उसे घेर लिया और चाकुओं से हमला कर दिया।

भरे बाजार में दिया घटना को अंजाम:
बदमाशों ने इस हत्याकांड को बीच बाजार जूस विक्रेता के पास अंजाम दिया. अमनप्रीत के मुताबिक, जब तक वह अपने भाई को बचाने की कोशिश करता, बदमाश एक्टिवा पर सवार होकर भाग निकले। पीड़ितों ने घटना की सूचना ढंडारी थाने में दी। देर रात मृतक के परिजनों ने ढंडारी पुलिस चौकी में हंगामा भी किया। वहीं पुलिस इस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments