करनाल, 25 दिसंबर| अमेरिका के टेक्सास में एक भारतीय युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। मृतक की पहचान हरियाणा के गांव कोहर करनाल निवासी नितिन मित्रा (30) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार युवक डेढ़ साल पहले वर्क परमिट पर विदेश गया था। अब वह नए साल में कंपनी के डायरेक्टर बनने वाले थे फिलहाल वह कंपनी में मैनेजर के पद पर तैनात थे।
बेटे की मौत की खबर मिलने के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है। परिवार को कल रात अमेरिका से फोन आया कि नितिन की कार टेक्सास में एक पेड़ से टकराकर पलट गयी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी है।