जालंधर, 26 दिसंबर | जालंधर के मॉडल हाउस चौक स्थित श्री माता वैष्णो देवी मंदिर में चोरी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने मंदिर के अंदर से गोलक के पैसे, सीसीटीवी और डीवीआर चोरी कर लिया। भार्गव कैंप थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी देते हुए मंदिर के पुजारी प्रह्लाद शर्मा ने बताया कि वह रोजाना की तरह सुबह करीब 5 बजे मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने देखा कि मंदिर के अंदर की सभी अलमारियां टूटी हुई हैं। जब पुजारी सीसीटीवी चेक करने गए तो पता चला कि आरोपियों ने सीसीटीवी और डीवीआर चोरी कर लिया है। दान पेटी के ताले भी टूटे हुए थे।
घटना के बाद पुजारी ने तुरंत मामले की सूचना मंदिर समिति को दी। दानपात्र की जांच करने पर पता चला कि चोरों ने मंदिर से करीब 45 हजार रुपये चोरी कर लिये हैं। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच के बाद पंडित का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।