Monday, April 14, 2025
Google search engine

ट्रैक्टर पर स्टंट करना खुद पर पड़ा भारी, ट्रैक्टर के पलटने से चालक हुआ घायल

गुरदासपुर, 17 अगस्त | ट्रैक्टर पर स्टंट करते समय कई लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं, लेकिन फिर भी लोग स्टंट करने से बाज नहीं आते। ऐसा ही एक मामला गुरदासपुर के नए बस स्टैंड पर सामने आया जब कुछ युवक ट्रैक्टर पर स्टंट कर रहे थे कि उनका ट्रैक्टर पलट गया और इस ट्रैक्टर की चपेट में आने से प्रभजोत सिंह नाम का युवक घायल हो गया।  सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा बल के जवान गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचे और घायल युवक को इलाज के लिए गुरदासपुर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया।

इस घटना की जानकारी देते हुए सड़क सुरक्षा बल के कर्मचारी ने बताया कि उन्हें कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि बस स्टैंड पर एक ट्रैक्टर पलट गया है, जिस पर पांच युवक सवार थे। जब उन्होंने वहां जाकर देखा तो ट्रैक्टर की हालत खराब थी क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रैक्टर पर बैठा युवक प्रभजोत सिंह घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए सड़क सुरक्षा बल ने एंबुलेंस को बुलाया। वहीं उनमें से एक युवक हरप्रीत सिंह जोकि सहरी गांव का रहने वाला है, से पूछताछ की जा रही है। एएसआई ने बताया कि कुछ लड़कों ने शराब पी रखी थी और उनके पास से ट्रैक्टर से एक तलवार भी बरामद की गई है, जिसे कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि मामले की सूचना संबंधित थाने को दे दी गई है शहर में और अगर कोई शिकायत करता है तो थाना सिटी गुरदासपुर की पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई की जाएगी।

(Note : पंजाब की जरूरी खबरें हिंदी में पढ़ने के लिए पंजाब बुलेटिन के वट्सएप ग्रुप https://shorturl.at/PkYaq या वट्सएप चैनल https://shorturl.at/VbSTV से जुड़ें।)

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments