Monday, June 23, 2025
Google search engine

लुधियाना जा रही बस ट्रॉली से टकराई, ड्राइवर की गर्दन धड़ से अलग हुई

लुधियाना, 17 अगस्त | पंजाब के जिला लुधियाना आ रही बस के साथ भीषण सड़क हादसा होने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि यह बस हरियाण के जिंद से आ रही थी। हादसा इतना भयंकर था कि बस चालक की गर्दन धड़ से अलग होकर ट्राले पर जा गिरी, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत जबकि बस सवार करीब 27 लोग घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार जुलाना से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय NH-152 डी पर एक भयंकर रोड हादसा हो गया। इस दौरान सवारी से भरी निजी बस हाइवे पर खड़े ट्राले से टकरा गई जिसमें बस सवार लगभग 27 लोग घायल हो गए। घायल लोगों को जुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जिनमें से 17 की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। अन्य घायलों का इलाज जुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पूरा प्रशासन मौके पर पहुंचा और राहत कार्यों में जुटा हुआ है।

वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना भयानक था कि बस चालक का सिर कट कर ट्राले में जा फंसा जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई और अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। राहत कार्य के लिए जुलाना के अलावा आसपास के क्षेत्र से भी एंबुलेंस को बुलाकर उन्हें अस्पताल में भिजवाया गया। वहीं मौके पर पहुंचे जुलाना थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि उन्हें फोन पर सूचना मिली थी कि NH-152 डी के ऊपर एक भयानक सड़क हादसा हुआ है जिसमे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और बाकी घायलों को जुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भिजवाया गया है।

(Note : पंजाब की जरूरी खबरें हिंदी में पढ़ने के लिए पंजाब बुलेटिन के वट्सएप ग्रुप https://shorturl.at/PkYaq या वट्सएप चैनल https://shorturl.at/VbSTV से जुड़ें।)

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments