जालंधर, 16 अगस्त | नकोदर रोड पर कार और एक्टिवा में बीते दिन देर शाम भीषण सड़क हादसे का मामला सामने आया है। हादसा इतना भयानक था कि इस हादसे में एक्टिवा के परखच्चे उड़ गए। वहीं महिला की हादसे में मौत हो गई। मृतक की पहचान 50 वर्षीय कुलविंदर कौर के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार महिला अपने भाई को राखी बांधकर लौट रही थी कि नकोदर रोड पर कार से उसकी एक्टिवा की टक्कर हो गई। महिला और उसके भाई को शायद अंदाजा नहीं था कि राखी से पहले उसकी मौत हो जाएंगी। वहीं घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
(Note : पंजाब की जरूरी खबरें हिंदी में पढ़ने के लिए पंजाब बुलेटिन के वट्सएप ग्रुप https://shorturl.at/PkYaq या वट्सएप चैनल https://shorturl.at/VbSTV से जुड़ें।)