लुधियाना, 16 अगस्त | आए दिन चोरी की वारदातों पर विराम लगना मुश्किल हो गया है। लोग बाजारों में आने से भी डरते है कि कहीं उनके साथ भी कोई घटना न घटित हो जाए। वहीं शहर के बाजारों में खरीददारी करने आने वाले लोगों की कारों के नीचे जैक लगा टायर चोरी करने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को पुलिस ने काबू किया है। उनके कब्जे से पुलिस ने चोरी के टायर भी बरामद किए हैं। आरोपी टायर उतारकर जिस दुकानदार को बेच देता था, पुलिस ने उस दुकानदार को भी गिरफ्तार कर लिया है।
डीसीपी की हिदायतों पर पुलिस ने की कारवाई
लुधियाना के डीसीपी जसकरन सिंह तेजा की हिदायतों पर पुलिस ने पीड़ित सतिंदर मोहन की शिकायत पर एक टीम का गठन किया। जिसकी अगुवाई एडीसीपी शुभम अगरवाल ने की। जिसके बाद पर थाना डिवीजन नंबर-8 की पुलिस ने नाकाबंदी की और एक आरोपी प्रिंस निवासी कोचर मार्केट लुधियाना को काबू किया।
चार से पांच मिनट में देते थे वारदात को अंजाम
थाना डिवीजन नंबर-8 की एसएचओ बलविंदर कौर ने बताया कि आरोपी प्रिंस निवासी लुधियाना जोकि शहर के बाजारों में शापिंग वगैरह करने आने वाले लोगों की कारों के नीचे जैक लगा मात्र 4 से 5 मिनट में ही वारदात को अंजाम देते थे और टायर निकालकर ले जाते थे।
पूछताछ में दो अन्य को भी पकड़ा
थाना डिवीजन नंबर-8 की एसएचओ बलविंदर कौर ने बताया कि आरोपी प्रिंस से पूछताछ में पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को भी काबू कर लिया है। जिनमें वह दुकानदार भी शामिल है जिन्हें प्रिंस चोरी के टायर बेचता था। पुलिस ने अरमिंदर सिंह उर्फ बिंदू और दुकानदार तजिंदर सिंह को काबू कर जेल भेज दिया है। थाना डिवीजन नंबर-8 की एसएचओ बलविंदर कौर ने बताया कि आरोपियों से विभिन्न माडल की कारों के चोरी किए गए 6 टायर और चोरी की एक्टिवा बरामद की है।
(Note : पंजाब की जरूरी खबरें हिंदी में पढ़ने के लिए पंजाब बुलेटिन के वट्सएप ग्रुप https://shorturl.at/PkYaq या वट्सएप चैनल https://shorturl.at/VbSTV से जुड़ें।)