Tuesday, November 11, 2025
Google search engine

रक्षाबंधन पर गोल्ड खरीदने वालों को जेब करनी पड़ेगी ढीली, सोने-चांदी ने दिखाई तेजी

नई दिल्ली, 19 अगस्त | रक्षाबंधन के दिन (19 अगस्त) सोने-चांदी की कीमतों में भारी उछाल आया है। आज गोल्ड ज्वेलरी खरीदने वालों को जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी। सोमवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की कीमत (Gold Price) 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 71,532 रुपए प्रति 10 ग्राम और वहीं चांदी (Silver Price) 0.63 फीसदी उछल कर 83,734 रुपए प्रति किलोग्राम पर है।

शुक्रवार को इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव 2500 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया था। जिसका असर भारतीय बाजार में भी देखनो को मिला। शुक्रवार को MCX पर सोने का भाव 1.80 फीसदी चढ़कर  71,395 रुपए पर पहुंच गई थी। वहीं अगर चांदी की बात करें तो इसमें 0.05 फीसदी का उछाल आया है जिससे इसकी कीमत 83,256 रुपए पर पहुंच गई।

कैसे जानें सोने की शुद्धता?

ISO (Indian Standard Organization) द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं। 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है। ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं। कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध कहलाता है।

(Note : पंजाब की जरूरी खबरें हिंदी में पढ़ने के लिए पंजाब बुलेटिन के वट्सएप ग्रुप https://shorturl.at/PkYaq या वट्सएप चैनल https://shorturl.at/VbSTV से जुड़ें।)

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments