Monday, April 14, 2025
Google search engine

दाऊद इब्राहिम को जहर दिए जाने की खबर फैलने के बाद पूरे पाकिस्तान में इंटरनेट सेवाएं बंद

मुंबई, 18 दिसंबर| पाकिस्तान में छिपे अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को जहर देने की खबर से पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि दाऊद को जहर दिया गया, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दाऊद की खबर के बाद पूरे पाकिस्तान में इंटरनेट बंद होने की जानकारी सामने आई है। कई लोग दावा कर रहे हैं कि दाऊद की खबर छिपाने के लिए यह कदम उठाया गया है। हालांकि, सरकार में कुछ लोगों का कहना है कि यह कदम पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की वर्चुअल रैली के कारण उठाया गया है ताकि कोई हिंसक घटना न हो।

पाकिस्तान में इंटरनेट बंद होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दें कि इमरान की रैली से पहले ही इंटरनेट बंद कर दिया गया था। इंटरनेट शटडाउन की खबर पर पाकिस्तान टेलीकम्युनिकेशन अथॉरिटी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि इंटरनेट बंद करना लोगों के अधिकार छीनने के बराबर है। कई सामाजिक कार्यकर्ता इसे सूचना के अधिकार का उल्लंघन बता रहे हैं, जिससे सैकड़ों कारोबारियों को नुकसान भी हो रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments