जालंधर, 18 दिसंबर | रविवार देर रात लक्ष्मीपुरा बाजार के पास लूट की दो वारदातें हुईं। बाइक सवार दो लुटेरों ने सब्जी खरीद रही युवती से पर्स लूट लिया। वहीं, दूसरी ओर श्री देवी तालाब मंदिर से लौट रहे एक व्यक्ति का मोबाइल फोन भी लूट लिया गया घटना के बाद जालंधर पुलिस के अधिकारी जांच के लिए पहुंचे।पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके साथ ही इलाके के कुछ सीसीटीवी कैमरे भी सामने आए हैं, जिनमें लुटेरे भागते नजर आ रहे हैं। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर लुटेरों की पहचान में जुट गई है।