Monday, April 14, 2025
Google search engine

मामूली झगड़े के चलते मां ने पहले 9 साल की बच्ची के सर पर तेजधार हथियार से किया हमला, फिर उठाया खौफनाक कदम

होशियारपुर, 18 दिसंबर | यहां से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां बेटी के साथ मामूली झगड़े के बाद मां ने उसपर तेजधार हथियार से सर पर हमला कर दिया, जिसके बाद उसने आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान संतोष कुमारी 27 वर्ष निवासी जनोड़ी रोड हरियाणा के रूप में हुई है। पड़ोसियों ने बताया कि संतोष का पति अनुप कुमार मजदूर है और उनके 4 बच्चे हैं।

देर रात संतोष कुमारी का अपनी 9 वर्षीय बेटी से किसी बात पर विवाद हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि उसने बेटी के सिर पर दरांती से हमला कर दिया, जिससे काजल के सिर पर गहरा घाव हो गया। पड़ोसियों ने काजल को अस्पताल पहुंचाया। संतोष कुमारी घर में अकेली थी। जब संतोष का पति काम से घर आया तो घर का दरवाजा अंदर से बंद देखकर उसने पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा तो अंदर संतोष कुमारी का शव मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments