जालंधर, 13 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस से पहले जारी ‘हाई अलर्ट’ के बीच पंजाब सीमा से भारत में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे एक संदिग्ध पाकिस्तानी घुसपैठिए को बीएसएफ ने मार गिराया। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक प्रवक्ता ने कहा कि उस व्यक्ति को सोमवार रात करीब 8:30 बजे तरनतारन जिले के डल गांव में ‘गुप्त रूप से’ अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करते और सीमा बाड़ के पास जाते देखा गया।प्रवक्ता ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ कर्मियों ने घुसपैठिये को चेतावनी दी लेकिन वह नहीं रुका और सीमा सुरक्षा बाड़ की ओर बढ़ता रहा।
घुसपैठिए को दी गई थी चेतावनी
सेक्टर खालड़ा में तैनात बीएसएफ की 71वीं बटालियन के जवानों ने सोमवार की रात 8.30 बजे पाक की तरफ से भारतीय क्षेत्र में दाखिल होते देखा। जिस दौरान बीसएफ के जवानों ने उसे रुकने की चेतावनी दी, परंतु घुसपैठिया भारतीय क्षेत्र की तरफ बढ़ता रहा।
(Note : पंजाब की जरूरी खबरें हिंदी में पढ़ने के लिए पंजाब बुलेटिन के वट्सएप ग्रुप https://shorturl.at/PkYaq या वट्सएप चैनल https://shorturl.at/VbSTV से जुड़ें।)