लुधियाना, 14 अगस्त | आए दिन शहर में कोई न कोई लूट की घटना घटित होती रहती है ये घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। एक औऱ मामला शहर में लूट का सामने आया है। मामला गुरदेव नगर इलाके में रहने वाले कारोबारी का है जोकि सुबह सैर कर रहे थे तो वहीं पीछे से आए चोरों ने कनपटी पर पिस्तोल रखकर मोबाइल छीन लिया। वहीं सोने की चेन भी छीनना भी चाहते थे, परंतु कामयाब नहीं हुए। घटना की सूचना मिलते ही थाना डिवीजन नं. 4 के एस.एच.ओ. मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।