अमृतसर, 5 जून | चुनाव के मद्देनजर पुलिस फोर्स की तैनाती के बावजूद भी लुटेरे वारदात करने में थोड़ा भी डर नहीं रहे हैं। अमृतसर के गांव माहल में एक सुनार की दुकान में दिनदहाड़े एक पगड़ीधारी नौजवान ने सोने के जेवरों की लूट कर ली।
सीसीटीवी में कैद घटना के मुताबिक एक लुटेरा ग्राहक बनकर दुकान में जाता है और सोने के जेवर दिखाने की मांग करता है। दूसरा लुटेरा मोटरसाइकिल पर बाहर खड़ा होकर पहले का इंतजार करता है।
दुकान में मौजूद लुटेरा दुकानदार को बातों में उलझाकर जेवर लेकर भागता है और बाहर खड़े लुटेरे के साथ बाइक पर सवार होकर फरार हो जाता है।
दुकानदारों ने पुलिस को वारदात की जानकारी दी तो पुलिस थानों की हदबंदी में उलझ गई। दोनों थानों के मुलाजिम कहते रहे कि ये मामला दूसरे थाने का है। सरपंच सुरजीत कुमार जीतू ने पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाते हुए इंसाफ की मांग की है।