जालंधर, 5 जून | लोक सभा चुनाव के नतीजे आने के बाद जीतने वालों ने तो जश्न मनाया ही चोर भी पीछे नहीं रहे। मंगलवार को दोमोरिया पुल के नज़दीक स्थित कार वाली कोठी के नीचे बने शराब के ठेके से चोरों ने महंगी शराब चोरी कर ली।
सर्किल इंचार्ज नरेश कुमार ने बताया कि उन्हें सुबह करीब 7:30 बजे ठेके से फोन आया कि शटर उखड़ा हुआ है। अंदर जाकर देखने पर पता चला कि 40 बोतल महंगी शराब गायब थी।
सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि चोरों ने मुंह ढके हुए थे। एक चोर की फोटो कैद हुई पर पहचान नहीं हो पा रही।
चोरों ने शटर का ताला तोड़ने की बजाए शटर के बीच बीच का हिस्सा निकालकर अंदर घुसे और शराब ले गए।
दोमोरिया पुल का इलाका रेलवे स्टेशन के काफी नजदीक है। रात-भर स्टेशन आने-जाने वाले गुज़रते रहते हैं पर चोर और लुटेरे यहां वारदात करने से जरा भी नहीं घबराते। चोरी की सूचना थाना नंबर 3 में कर दी गई है।