जालंधर, 27 अगस्त| उपभोक्ता को 600 यूनिट बिजली फ्री मिलने के बावजूद भी बिजली में हेर-फेर हो जाता है। इसमें उपभोक्ता मीटर रीडर को कम बिल निकालने के लिए कहता है तो मीटर रीडर उपभोक्ता का साथ देकर बिल 600 यूनिट तक का बनाता है, जिसमें बिल 0 आता है कई बार ऐसे फर्जीवाड़ा सामने आते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। पावरकॉम बिजली मीटरों को चैक करने के लिए और 100 फीसदी सही बिल निकालने के लिए ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकॉग्निशन एप्प लाने जा रही है। जिससे बिल में किसी तरह का हेरफेर और फर्जीवाड़ा नहीं होगा। इसमें पावरकॉम को नुक्सान नहीं होगा और कंज्यूमर को सही बिल मिल जाएगा। ओसीआर एप्प की टेस्टिंग हो रही है। एक्यूरेसी पूरी होने के बाद जालंधर सर्कल के 4.45 लाख के करीब बिजली उपभोक्ताओं को ओसीआर एप के जरिए ही बिजल बिल दिए जाएंगे। जानकारी के अनुसार अभी 100 फीसदी एप काम नहीं कर रहा है। टेक्निकल कारण होने रे कारण अभी एक्यूरेसी 90 फीसदी आ रही है।100 फीसदी आने के बाद ही एप को लांच किया जाएगा। मीटर रीडर का फर्जीवाड़ा इस तरह से सामने आता है कि जब मीटर रीडर उपभोक्ता को रीडंग गलत बताकर बिल अधिक बना देता है और बाद में उससे पैसे वसूल कर लेता है और अगले महीने बिल पुरानी रीडिंग को जोड़कर निकल आता है जिससे उपभोक्ता अधिक बिल देखकर परेशान हो जाता बै इसे बिल अदा करना ही पड़ता है।
एक क्लिक में मिल जाएगा इपभोक्ता को बिल
इस एप के जरिए उपभोक्ताओं को बड़ी राहत रहेगी। उपभोक्ता जैसे ही मीटर रीडर एप के जिरए बिल निकालेगा तुरंत उसी समय बिल का मैसेज उपभोक्ता के फोन पर आ जाएगा। अभी ऐसा नहीं है। काफी उपभोक्ताओं को बिजली बिल मोबाइल पर नहीं मिल रहा है। एप से रीडिंग के आधार पर और खाता नंबर डालते ही बिजली बिल जनरेट हो जाएगा। इससे उपभोक्ता के कहने पर भी बिजली बिल गलत नहीं निकल पाएगा।
(Note : पंजाब की जरूरी खबरें हिंदी में पढ़ने के लिए पंजाब बुलेटिन के वट्सएप ग्रुप https://shorturl.at/PkYaq या वट्सएप चैनल https://shorturl.at/VbSTV से जुड़ें।)