Sunday, April 20, 2025
Google search engine

जालंधर : CM हाउस पर सियासी बवाल : बाजवा बोले-सतौज के महाराजा अब हेरिटेज-प्रॉपटी में रहेंगे, कहां गए लो-प्रोफाइल जीवन जीने के वायदे

जालंधर, 27 अगस्त पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के लिए जालंधर के बीचोंबीच 11 एकड़ की एक प्रॉपर्टी तैयार की जा रही है। अब इसे लेकर सियासत भी शुरू हो गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा ने अपने एक्स अकाउंट से पोस्ट की है। बाजवा ने आम आदमी पार्टी पर सवाल खड़े करते हुए कहा- ये वही नेता हैं, जिन्होंने सामान्य जीवन जीने और छोटे घरों में रहने का वादा किया था।

पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा- सतौज के महाराजा (सीएम सरदार भगवंत सिंह मान) अब जालंधर की एक हेरिटेज बिल्डिंग में रहेंगे। शहर के पुराने बारादरी इलाके में स्थित हाउस नंबर 1, 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम से भी पुराना है।

जालंधर डिवीजन के पहले ब्रिटिश कमिश्नर सर जॉन लॉरेंस 1848 में इस घर में रहने आए थे। तब तक जालंधर महाराजा रणजीत सिंह के साम्राज्य का हिस्सा था। इसी तरह आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने आवास के जीर्णोद्धार पर 52.71 करोड़ रुपए खर्च किए। हालांकि, ये वही नेता हैं, जिन्होंने सामान्य जीवन जीने और छोटे घरों में रहने का वादा किया था। अब लो-प्रोफाइल जीवन जीने के उनके वादों का क्या हुआ?

सीएम के नए घर में रहेगी ये सुविधाएं

सीएम भगवंत मान के इस सरकारी घर को विभिन्न सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। घर में चार ड्राइंग रूम, चार बेडरूम, तीन ऑफ़िस रूम, एक बाहरी बंद बरामदा और सहायक कर्मचारियों के लिए दो कमरों वाले फ़ैमिली फ़्लैट हैं। इस बार जिस घर को सीएम मान के लिए तैयार किया जा रहा है, वह शहर के बिल्कुल बीचोबीच है। घर के सामने वाले हिस्से में बड़ा गॉर्डन है और घर का पिछला हिस्सा शहर के सबसे चर्चित क्लब जिमखाना से सटा हुआ है।

176 साल पुराना घर, 140 कमिश्नर रह चुके

पिछले 176 सालों में इस घर में 140 कमिश्नर रह चुके हैं। पिछले डिवीज़नल कमिश्नर, आईएएस अधिकारी गुरप्रीत सपरा को मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) द्वारा इस संपत्ति पर ध्यान दिए जाने पर विनम्रतापूर्वक जाने के लिए कहा गया था। माना जाता है कि नए कमिश्नर प्रदीप कुमार सभरवाल का शहर के जेपी नगर में अपना घर है। बता दें कि निर्माण के लिए पीडब्ल्यूडी द्वारा ईंटों, सीमेंट और अन्य सामग्री भेजी है। सुरक्षा के लिए दो गार्ड तैनात कर दिए गए हैं।

 (Note : पंजाब की जरूरी खबरें हिंदी में पढ़ने के लिए पंजाब बुलेटिन के वट्सएप ग्रुप https://shorturl.at/PkYaq या वट्सएप चैनल https://shorturl.at/VbSTV से जुड़ें।)

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments