लुधियाना, 24 अगस्त | शहर के पीपल चौक नजदीक की वीडियो सामने आई है। वीडियो में पिस्टल और दातर के बल पर एक साइकिल सवार युवक को बाइक सवार 3 बदमाशों ने लूट लिया। ये घटना वीरवार शाम करीब साढ़े 7 बजे की है। ढाबा से खाना लेकर घर जा रहे युवक को बदमाशों ने घेर लिया। उस पर दातर से हमला कर दिया।
पगड़ीधारी युवक ने तानी पिस्टल
बता दें लुटेरों में पगड़ी धारी बदमाश ने पिस्टल निकाल युवक पर ताना है। जानकारी मुताबिक पीपल चौक पर साइकिल सवार व्यक्ति फैक्ट्री से छुट्टी करके खाना लेकर घर जा रहा था। कुछ दूरी से उसके पीछे बाइक सवार 3 बदमाश लग गए। एक दुकान के बाहर बदमाशों ने उसे घेर लिया। उन लोगों ने उसे गालियां देते हुए उससे मोबाइल मांगा। युवक ने जब लुटेरों का विरोध किया तो उस पर दातर से हमला किया गया।
हथियारों के बल पर निकलवाया मोबाइल और पर्स
युवक ने जान बचाने के लिए जेब से मोबाइल निकाल कर लुटेरों को दे दिया। वारदात के बाद तसल्ली से बदमाशों ने युवक का मोबाइल चला कर भी देखा। तभी पगड़ीधारी युवक ने युवक पर पिस्टल तान दी। उसने उसकी तलाशी ली तो युवक की जेब से पर्स भी लुटेरों ने निकाल लिया।
हथियारों से किया हमला, साइकिल भी गिराई
युवक जब भागने लगा तो उन लोगों ने उसका साइकिल गिरा कर उस पर दातर से हमला कर दिया। युवक बदमाशों से जान बचाकर एक गली में भाग गया। इस मामले में पुलिस चौकी ग्यासपुरा के इंचार्ज राज कुमार से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि जिस जगह पर घटना हुई है, उसे वेरीफाई कर लिया है। मौके पर आज पुलिस कर्मचारी भेजे है। जिस भी थाना की हदबंदी होगी उस मुताबिक तुरंत एक्शन लेकर बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा।
(Note : पंजाब की जरूरी खबरें हिंदी में पढ़ने के लिए पंजाब बुलेटिन के वट्सएप ग्रुप https://shorturl.at/PkYaq या वट्सएप चैनल https://shorturl.at/VbSTV से जुड़ें।)