उत्तर प्रदेश, 6 जनवरी | उमेश पाल और उनके दो सरकारी सुरक्षाकर्मियों की हत्या में शामिल शाइस्ता परवीन की जमीन और मकान अब एक साथ जब्त किया जाएगा। इसको लेकर पुलिस तैयारी कर रही है। शाहगंज में माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता के नाम पर एक प्लॉट है, जिसकी कीमत एक करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है।
इसके अलावा चकिया में जिस किराये के मकान को तोड़ा गया, वहां से हटाये गये सामान भी जब्त किये जायेंगे। तिहरे हत्याकांड में शाइस्ता परवीन पर 50 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की गयी है। वह करीब 10 महीने से लगातार फरार चल रही है। गिरफ्तारी न होने पर पुलिस कोर्ट के आदेश पर उसकी संपत्ति जब्त करने की तैयारी कर रही है।
बताया जाता है कि माफिया अतीक ने कई साल पहले अपनी पत्नी के नाम पर शाहगंज में एक कीमती प्लॉट लिया था। ऑपरेशन जिराफ के तहत पुलिस टीम को उस संपत्ति के बारे में पता चला। जांच में पता चला है कि अचल संपत्ति अपराध की कमाई से बनाई गई है, जिसे भविष्य में गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत जब्त किया जा सकता है। इस हत्याकांड में वांछित शूटर साबिर, अरमान बिहारी, हमलावर गुड्डु मुस्लिम और जैनब फातिमा समेत कई लोगों की संपत्ति जब्त की जा चुकी है।