चंडीगढ़, 6 जनवरी | पंजाब की जेलों में मोबाइल फोन बरामद होने के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिससे जेल प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। इससे निपटने के लिए पंजाब सरकार ने एक नई योजना तैयार की है, जिसके तहत जेल प्रशासन की ओर से कुछ अहम कदम उठाए गए हैं, ताकि कैदी मोबाइल फोन का इस्तेमाल न कर सकें।
जेल प्रशासन की ओर से बाहर से आने वाले फोन को रोकने के लिए जेल के अंदर 40 फीट का जाल लगाया जाएगा ताकि कोई बाहर से फोन न फेंक सके। इसके अलावा 16 जेलों में नेट लगाया जाएगा। इतना ही नहीं, अब AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के जरिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे ताकि जेल के अंदर किसी का भी मोबाइल फोन गिरे तो तुरंत जानकारी मिल जाए। जेल प्रशासन की ओर से 20 जेलों में फुल बॉडी स्कैनर लगाने की भी योजना है।