Tuesday, April 22, 2025
Google search engine

जालंधर से बड़ी खबर: मशहूर कार डीलर लवली ऑटो के मालिकों से ठगी, खाते से 53 लाख गायब

जालंधर, 6 जनवरी | लवली आटोज़ को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक लवली ऑटोज के करंट खाते से करीब 53 लाख रुपए से ज्यादा पैसे निकलवा लिए गए है।

वहीं पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। दर्ज किए गए मामले के अनुसार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शहीद ऊधम सिंह नगर ब्रांच की मैनेजर शिल्पी रानी ने पुलिस को एक शिकायत दी है। जिसमें 53 लाख रुपए की अधिक राशि की धोखाधड़ी का खुलासा किया है। शिकायत में राम बाबू, सदाम हुसैन, लक्ष्मण कुमार, सचिन तथा नितिन कुमार नामक 5 लोगों के खिलाफ शिकायत दी थी। जिसमें कहा गया है कि अमित मित्तल का लवली ऑटोज़ के नाम से उक्त बैंक ब्रांच में क्रंट अकाउंट चल रहा है।

ब्रांच मैनेजर को एक फोन आया जिसने खुद को अपना नाम अमित मित्तल का भाई नरेश मित्तल बताया तथा लवली ऑटोज़ से चल रहे बैंक अकाउंट का अधिकृत पदाधिकारी बताया। उसके कुछ ही देर बाद एक अन्य फोन आया जिसने खुद को लवली ऑटोज़ का पार्टनर नरेश मित्तल बताया तथा उन्होंने 4-5 लोगों को तुरंत भुगतान करने के लिए कहा था। जिससे उसने 5 खातों में कुल 53 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए। लेकिन काफी दिनों तक कोई भी कागजात जमा नहीं करवाए। इस के बाद मैनेजर द्वारा अमित मित्तल से बात की तो पता लगा कि उन्होंने किसी को भी पैसेनिकलवाने को नहीं कहा है। इसके बाद बैंक मैनेजर ने पुलिस को शिकायत दी और थाना चार में 4 जनवरी को अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखा धड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments