Sunday, April 20, 2025
Google search engine

जालंधरः दिन दहाड़े युवकों से भिड़े स्नेचर, हाथापाई मे गिरा एयर पिस्टल

जालंधर,6 जनवरी | महानगर में लूटपाट और चोरी की वारदातों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं दिन-दहाड़े एक्टिवा सवार युवकों ने निजी अस्पताल के बाहर गाड़ी के पास खड़े युवकों को निशाना बनाया। इस दौरान एक्टिवा पर सवार होकर आए स्नेचरों ने वहां पर खड़े एक युवक के गले से चेन खीचने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो सका। जिसके बाद स्नेचरों ने दूसरे युवक को घेर कर वारदात को अंजाम देने की कोशिश की।

इस दौरान उक्त युवक स्नेचरों से भिड़ गए। इस हाथापाई में स्नेचर वहां से जान बचाकर भाग गए। इसी दौरान उनका एयर पिस्टल वहां पर गिर गया। वहीं पीड़ितों ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची थाना 4 की पुलिस ने एयर पिस्टल को कब्जे में ले लिया है। पीड़ितों के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

मामले की जानकारी देते हुए थाना 4 के SHO हरदेव सिंह ने बताया कि उनके पास शिकायत आयी की गुरु नानक मिशन चोंक के पास एक निज़ी हस्पताल के बाहर कपूरथला से खरीदारी करने आये लोगों से 2 लड़कों और महिला स्नेचर द्वारा स्नेचिंग का असफल प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि बाइक पर आए स्नेचरों ने उनकी गले की सोने की चेन छिनने की कोशिश की पर असफल रहे। SHO ने कहा कि जानकारी अनुसार स्नेचर बाद में किसी बात को लेकर आपस में उलझ पड़े, जिसके कुछ समय बाद वह मौके से फरार हो गए। SHO ने इस मौके किसी तरह का हथियार मिलने की बात को साफ नकारा है और करवाई की बात कही है।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments