जालंधर, 6 जनवरी | जालंधर के विकासपुरी में एक युवक नशे की हालत में अपनी पत्नी को ढूंढने निकला और अपने दोस्त के साथ किसी के घर में घुस गया। अनजान लोगों को देखकर परिवार ने शोर मचाया और आसपास के लोग भी जुट गए, जिन्होंने दोनों युवकों की पिटाई कर दी।
थाना क्रमांक 8 के ASI संजय कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि विकासपुरी में लोगों ने घर में घुसे 2 चोरों को पकड़ लिया है। वे तुरंत मौके पर पहुंचे और दोनों युवकों को थाने ले आए। दोनों युवक नशे में थे। पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि लोगों के घरों में काम करने वाले युवक की पत्नी बिना बताए घर से चली गई है।
विकासपुरी में भी वह घरों में काम करती थी, तो अधिक नशा करने के कारण पति और उसका दोस्त गलत घर में चले गये और चोर समझ कर लोगों ने मिलकर उनकी पिटाई कर दी। ASI संजय ने बताया कि परिजनों को पूरी बात बताई गई, जिसके बाद उन्होंने कोई कार्रवाई न करने की बात लिखी है, जिसके बाद युवकों को छोड़ दिया गया है।