फतेहगढ़ साहिब, 24 दिसंबर| पंजाबी गायक सतविंदर बुग्गा पर गंभीर आरोप लगे हैं। बुगा पर अपनी भाभी की हत्या का आरोप लगा है। ये आरोप बुगा के भाई ने लगाए हैं।
सतविंदर बुग्गा का अपने भाई के साथ जमीन विवाद चल रहा था। जमीन विवाद को लेकर भाई से झड़प भी हुई थी। जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडीया पर वायरल हो रहा है।