जालंधर, 24 दिसंबर| शनिवार देर रात सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर महिला और उसकी बहन पर तेजधार हथियार से जानलेवा हमला हुआ है।
जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर राजबीर कौर उर्फ ज्योति आपने भाई के साथ रिश्तेदार को शादी का कार्ड देने जा रही थी और लैदर कांप्लेक्स के नजदीक उन पर जानलेवा हमला कर दिया गया। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने उसकी बहन के कपड़े फाड़े और ज्योति को गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिससे उसके सिर पर काफी चोटें आई हैं। इसके बाद वह देर रात इलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुंची। इस दौरान ज्योति ने आरोप लगाए हैं कि उनके रिश्तेदारों ने ही यह हमला करवाया है।
महिला इंफ्लुएंसर राजबीर कौर उर्फ ज्योति ने बताया कि बाइकों पर सवार होकर 8 आरोपी आए और उन्होंने स्कूटी को बाइकों से टक्कर मारी दी। इसका विरोध करने पर आरोपियों ने तेजधार हथियारों से उस पर हमला किया और मौके से फरार हो गए। इस दौरान वह घायल हो गई व इलाज के लिए उसे सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।