जम्मू, 24 दिसंबर| जम्मू-कश्मीर के बारामूला में बड़ा आतंकी हमला हुआ है. यहां के गैंटमुल्ला इलाके में आतंकियों ने एक सेवामुक्त एसएसपी की गोली मारकर हत्या कर दी। एसएसपी का नाम मोहम्मद शफ़ी है।
बताया जा रहा है कि जब मोहम्मद शफी मस्जिद में नमाज पढ़ रहे थे तो आतंकियों ने उन पर गोली चला दी। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ट्वीट किया है कि घटना के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।