श्री मुक्तसर साहिब, 7जनवरी | कच्चा थांदेवाला रोड पर गर्ग किराना स्टोर में डकैती की वारदात हुई। तीन मोटरसाइकिल सवारों ने किराने की दुकान में घुसकर तेजधार हथियारों से की लूटपाट और करीब 20 हजार रुपये लेकर फरार हो गए।
वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस इसकी जांच कर रही है। जल्द ही लुटेरों को पकड़ कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
[NOTE: पंजाब की बड़ी खबरों के लिए नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करें हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ेंLink: https://chat.whatsapp.com/CrRKVlLINSoJqm5E3Njrod ]