चंडीगढ़, 7 जनवरी | लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू के 9 महीने बाद पंजाब में 2 FIR दर्ज की गई हैं। मामले में सरगना के साथ गैंग के सदस्यों को भी शामिल किया गया है। सबूत छिपाने की धाराएं भी लगाई गई हैं।
आपको बता दें कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई है, उसके जेल इंटरव्यू के 9 महीने बाद पंजाब पुलिस ने 2 एफआईआर दर्ज की हैं। ये दोनों एफआईआर 14 और 17 मार्च 2023 को हुए इंटरव्यू के आधार पर राज्य अपराध ब्यूरो में दर्ज की गई हैं।