होशियारपुर, 7 जनवरी | होशियारपुर के तलवंडी सल्ला गांव से दुखद खबर सामने आई है। यहां पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 18 वर्षीय साहिल के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक युवक नगर कीर्तन में दूध का लंगर परोस रहा था। इसी दौरान 11-12 लड़के धारदार हथियार लेकर आए और युवक पर हमला कर दिया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
युवक द्वारा हमला किए जाने की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साहिल की मौत से उसकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है। रोती हुई मां ने कहा कि उसके जवान बेटे को पुरानी दुश्मनी के कारण 11-12 लड़कों ने मार डाला।