लुधियाना, 19 अगस्त | भारी बरसात के बीच जेल सलाखों के पीछे बंद भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए बहने ताजपुर रोड की सैट्रल जेल में पहुंच रही है। जेल प्रशासन द्वारा पर चैकिंग के उपरांत बहनों को परिवारों सहित जाने दिया जा रहा है। जेल प्रशासन द्वारा कुछ बंदीयों को जेल ड्यूडी में बुलाकर राखी के प्रबंध भी किए गए हैं। बाहर से किसी प्रकार के खाने-पीने के सामान लाने की इजाजत नहीं दी गई है। जेल के मुख्यद्वार पर बहने ड्यूडी में जाकर बंदी भाइयों की कलाई पर राखी बांधने का इंतजार कर रही है।
(Note : पंजाब की जरूरी खबरें हिंदी में पढ़ने के लिए पंजाब बुलेटिन के वट्सएप ग्रुप https://shorturl.at/PkYaq या वट्सएप चैनल https://shorturl.at/VbSTV से जुड़ें।)