अमृतसर, 7 जनवरी | अमृतसर में देर रात चोरों ने एक ज्वैलर्स की दुकान को निशाना बनाया। दुकान की दीवार तोड़कर चोर दुकान में घुसे और सोना, चांदी और नकदी लेकर फरार हो गए। दुकानदार ने बताया कि उसकी दुकान छेहर्टा थाने के अंतर्गत आने वाले इलाके खंडवाला में है। वहां चरणजीत सिंह ज्वैलर्स नाम से एक दुकान है।
उन्होंने बताया कि घटना को 2 चोरों ने अंजाम दिया है जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गये हैं। उन्होंने बताया कि चोर करीब 90 लाख की चांदी-सोना और 8 लाख कैश लेकर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में 2 लोग अंदर घुसते दिख रहे हैं। पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जांच कर रहे हैं।
इस मौके पर पुलिस अधिकारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि खंडवाला इलाके में चरणजीत सिंह ज्वैलर्स नाम की दुकान में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। दुकानदार के मुताबिक करीब एक करोड़ रुपये की चोरी बताई जा रही है। हम जांच कर रहे हैं और आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।