Monday, April 14, 2025
Google search engine

गुरदासपुर में गोलगप्पे बेचने वाले की बेरहमी से हत्या, लूट के इरादे से दिया वारदात को अंजाम

गुरदासपुर, 3 सितंबर|  जिला पुलिस गुरदासपुर के कस्बा भैणी मियां खां में देर रात गोलगप्पे की रेहड़ी लगाने वाले प्रवासी व्यक्ति की हत्या की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र नाम का यह गोलगप्पे बेचने वाला रेहड़ी लेकर देर रात घर लौट रहा था लेकिन रास्ते में लुटेरों ने उसकी तेजधार हथियार से हत्या कर दी। इस संबंधी मृतक धर्मेंद्र की पत्नी अंजलि और उसके साले उदयवीर ने बताया कि उसे देर रात सूचना मिली कि धर्मेंद्र का किसी से झगड़ा हो गया है और जब वह मौके पर गए तो उसकी मौत हो चुकी थी। उसने बताया कि वह एक साल से भैणी मियां खां में रह रहा था तथा गोलगप्पे बेचने का काम करता है। धर्मेंद्र के 3 बच्चे हैं जिनमें सबसे छोटी एक साल की बेटी है।

वहीं भैणी मियां खां के पुलिस स्टेशन के इंचार्ज सुरिंदर पाल ने बताया कि मृतक धर्मेंद्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उसके सिर पर गहरी चोट का निशान है लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह हत्या किस इरादे से की गई। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

×
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments