जम्मू, 3 सितंबर : माता वैष्णो देवी दरबार जाने वाले भक्तों के लिए जरूरी खबर है। इस समय हिमकोटी मार्ग को श्राइन बोर्ड द्वारा बंद कर दिया गया है। उक्त फैसला श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर लिया गया है। फिलहाल यात्रा पुराने मार्ग से जारी है।
बता दें कि पिछले 2 दिनों से लगातार माता वैष्णो देवी कटड़ा में भारी बारिश हो रही है। इसके चलते गत दिवस नए यात्रा मार्ग हिमकोटी मार्ग पर भूस्खलन हुआ। इस हादसे में 2 महिलाओं की मौत हो गई जबकि एक मासूम बच्ची गंभीर घायल हो गई जिसका अस्पताल में इलाज जारी है। सुरक्षा के मद्देनजर श्राइन बोर्ड द्वारा उक्त मार्ग को बंद कर दिया गया है लेकिन पुराने मार्ग से यात्रा अभी भी जारी है।
वहीं लोगों से अपील की जा रही है कि जहां तक मुमकिन हो मौसम के साफ होने तक वे इस यात्रा पर न जाएं। यदि वे यात्रा पर जा रहे हैं तो सावधान रहें और सतर्क रहें। वहीं जानकारी मिली है कि श्राइन बोर्ड द्वारा हिमकोटी मार्ग पर कार्य शुरू कर दिया गया है और जल्द ही मार्ग पर से सारा मलबा हटा दिया जाएगा।