Thursday, November 13, 2025
Google search engine

 गर्लफ्रेंड की गला रेतकर हत्या:फेसबुक पर दोस्ती हुई, रास्ते से उठा ले गया बॉयफ्रेंड; 4 साल की बेटी का बाप

लुधियाना, 7 अगस्त | एक महिला की हत्या का आरोपी उसका ही बॉयफ्रेंड निकला। उसने महिला को रास्ते से उठाया और एक खाली प्लॉट में ले जाकर उसका गला काट दिया। महिला की लाश गिल रोड स्थित रेलवे लाइन के पास खाली प्लॉट में मिली थी।

थाना सदर पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर केस दर्ज किया था। इसमें मृतका के फोन की कॉल डिटेल्स और आसपास लगे CCTV कैमरों को छानने के बाद पुलिस को सुराग मिला और आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान जसवीर सिंह उर्फ जस्सी (37) निवासी गांव धांदरा (बस स्टैंड के नजदीक) के रूप में हुई है।

शादीशुदा है आरोपी, मृतका तलाकशुदा
आरोपी को पकड़ने के बाद ADCP देव सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया है कि आरोपी जस्सी की दोस्ती फेसबुक के जरिए करीब 10 साल पहले संदीप कौर (35) निवासी मुंडिया कलां से हुई थी। जस्सी शादीशुदा है और उसकी साढ़े 4 साल की एक बेटी है।

वहीं, संदीप कौर तलाकशुदा है। 7 साल पहले उसका तलाक हुआ था। उसकी भी करीब 13 साल की एक बेटी है। फेसबुक पर दोस्ती के बाद इन दोनों का रिश्ता काफी गहरा हो गया था, लेकिन कुछ समय से इन दोनों के बीच झगड़ा हो रहा था।

कनाडा जाना चाहती थी संदीप कौर
ADCP ने बताया है कि जस्सी रिलेशनशिप में रहते हुए संदीप पर शक करने लगा था। उसे लगता था कि संदीप किसी और से भी बात करती है। इसके साथ ही संदीप भारत छोड़कर कनाडा जाना चाहती थी, लेकिन जस्सी उसे जाने से रोक रहा था।

पुलिस की पूछताछ में जस्सी ने खुलासा किया है कि 4 अगस्त को भी इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ था। गुस्से में आकर वह संदीप कौर को गिल रोड स्थित एक खाली प्लॉट में ले गया। वहां जाकर उसने चाकू से उसका गला काट दिया।

पुलिस ने आरोपी से सफेद रंग की विस्टा कार (PB13AB-3945), वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू और एक एक्टिवा बरामद की है।

सत्संग को गई तो रास्ते में मार डाला
इससे पहले संदीप कौर के पिता शमशेर सिंह की ओर से पुलिस को दी शिकायत में बताया गया था कि संदीप कौर मुंडिया इलाके में रहती थी। वह हर सप्ताह मॉडल टाउन स्थित गुरुद्वारा साहिब में सत्संग के लिए जाती थी। रविवार को भी वह 10 बजे अपनी एक्टिवा पर सवार होकर गुरुद्वारे में माथा टेकने गई।

वहां से वह वापस नहीं आई तो उसकी मां ने उसे करीब 2 बजे फोन किया, लेकिन संदीप का फोन बंद आ रहा था। जब काफी देर हो गई तो मां ने पिता को बताया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी।

(Note : पंजाब की जरूरी खबरें हिंदी में पढ़ने के लिए पंजाब बुलेटिन के वट्सएप ग्रुप https://shorturl.at/PkYaq या वट्सएप चैनल https://shorturl.at/VbSTV से जुड़ें।)

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments