Monday, June 23, 2025
Google search engine

जालंधर में पूर्व मंत्री आशु की पेशी आज : CBI की तलवार भी लटकी, कई करीबियों को भेजा जा चुका समन,

जालंधऱ, 12 अगस्त : जाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु को आज ईडी के अधिकारी कड़ी सुरक्षा के बीच जालंधर कोर्ट में पेश करेंगे। ईडी के अधिकारियों ने आशु को पिछले 10 दिनों से रिमांड पर लिया हुआ है। पिछले 10 दिनों से आशु से लगातार पूछताछ की जा रही है। आशु को ईडी ने 1 अगस्त को गिरफ्तार किया था।

सूत्रों के अनुसार पता चला है कि ईडी ने करीब 5 ऐसे लोगों को तलब किया है जो आशु के बेहद करीबी हैं। इनमें से कुछ वे लोग भी हैं जिनकी संलिप्तता विजिलेंस ने ट्रांसपोर्ट टेंडर घोटाले में पाई थी। आने वाले दिनों में जांच सूची में तलब किए जाने वाले लोगों की संख्या बढ़ सकती है। यहां तक ​​कि आशु के कई करीबी लोगों के वित्तीय खातों की भी जांच की जा रही है। अधिकारी कई निवेशकों और फाइनेंसरों से भी पूछताछ करने की तैयारी कर रहे हैं।

LDP केस पर भी अधिकारियों की नजर ​​​​​​

एलडीपी मामले पर भी अधिकारियों की नजर है। ईडी के अधिकारी आशु के बैंक खातों और विदेशी लेन-देन के रिकॉर्ड पर काम कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार ट्रांसपोर्ट टेंडर घोटाले के अलावा ईडी के अधिकारियों ने अब एलडीपी मामले के भी रिकॉर्ड जुटाने शुरू कर दिए हैं।

आने वाले दिनों में इस मामले की भी जांच शुरू होने वाली है। इन दोनों मामलों पर सीबीआई की भी नजर है। अगर सीबीआई इस मामले की जांच करती है तो आरोपियों पर जांच की गाज गिर सकती है।

 (Note : पंजाब की जरूरी खबरें हिंदी में पढ़ने के लिए पंजाब बुलेटिन के वट्सएप ग्रुप https://shorturl.at/PkYaq या वट्सएप चैनल https://shorturl.at/VbSTV से जुड़ें।)

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments