Sunday, April 20, 2025
Google search engine

आज भारत बंद: SKM और ट्रेड यूनियनों का आह्वान, 117 जगहों पर धरना, इन कारणों से ही निकलें सड़क पर

चंडीगढ़, 16 फरवरी | आज 16 फरवरी को संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) और राष्ट्रीय ट्रेड यूनियनों ने देशव्यापी भारत बंद का आह्वान किया है। यह बंद न्यूनतम वेतन बढ़ाने, महंगाई कम करने और किसानों की मांगों को पूरा करने के लिए किया जा रहा है।

बंद की कॉल सुबह 6 से शाम 4 बजे तक: इसके बावजूद किसान दोपहर 12 से 4 बजे तक हर मुख्य मार्गों पर भी जाम लगाएंगे। इस दौरान किसी भी वाहन को जाने की इजाजत नहीं दी गई है। पंजाब में SKM के 37 किसान संगठनों और ट्रेड यूनियनों की तरफ से पूरे पंजाब के 23 जिलों में 117 जगह पर धरने दिए जाएंगे।

किसान संगठनों ने कहा है कि सिर्फ चार कारणों से ही लोगों को छूट दी जाएगी:

  1. एम्बुलेंस
  2. मेडिकल इमरजेंसी
  3. परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी
  4. शादी कार्यक्रम

इस देश-व्यापी हड़ताल के कारण परिवहन, कृषि गतिविधियां, मनरेगा, निजी कार्यालय, दुकानें और औद्योगिक और सर्विस सेक्टर के संस्थान बंद रहने के आसार हैं। प्राइवेट बस चालकों ने भी आज सड़कों पर बसें उतारने से मना किया है। वहीं, सरकारी बसों में सिर्फ 54 या सीट अनुसार ही सवारियां बैठ सकती हैं।

ट्रेनों पर इस बंद का असर नहीं होगा। वायु मार्ग से सफर करने वाले लोगों को राहत मिली है। अमृतसर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट‌्स, जिनके दाम बीते दिनों 35 हजार तक पहुंच गए थे, अब 17 हजार के करीब हैं। कुछ अमृतसर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट्स की टिकट्स आज भी 8 से 10 हजार में उपलब्ध है।

यह बंद आम जनजीवन को काफी प्रभावित कर सकता है। लोगों से अनुरोध है कि वे बेवजह बाहर न निकलें और यदि बाहर निकलना पड़े तो पहले से ही रूट प्लान कर लें।

जानें कहां-कहां बैठेंगे किसान-

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments