Saturday, April 19, 2025
Google search engine

चिट्टे से एक और युवक की ओवरडोज से मौत, घर में छाया मातम

तलवंडी साबो, 6 अगस्त |  स्थानीय क्षेत्र में ‘चिट्टे’ के कारण युवाओं की मौत की संख्या में वृद्धि हुई है। गांव गुरुसर के एक और युवक की ‘चिट्टे’ की अधिक मात्रा लेने से मौत हो गई। ‘मामले के बाद कार्रवाई करते हुए तलवंडी साबो पुलिस ने एक कथित ड्रग तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज किया है और उसे गिरफ्तार करने का दावा किया है। जानकारी के अनुसार पूर्व सरपंच सुनील उर्फ ​​अवतार सिंह (19) नाम के युवक ने किसी से नशीली दवाएं मंगवाकर खा ली, कुछ देर बाद उसकी तबीयत खराब हो गई और उसे तलवंडी साबो अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

क्या कहते हैं डी.एस.पी.

उधर, तलवंडी साबो के डी.एस.पी. राजेश स्नेही ने बताया कि सुनील पुत्र स्व. इकबाल सिंह उर्फ ​​शिंदा निवासी गुरुसर स्थान की नशे की लत के कारण मौत हो गई थी, जिस संबंध में नशे के सौदागर मनी सिंह पुत्र गोरा सिंह निवासी गुरुसर जगा को गिरफ्तार कर लिया गया है। विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने दावा किया कि नशा तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा।

(Note : पंजाब की जरूरी खबरें हिंदी में पढ़ने के लिए पंजाब बुलेटिन के वट्सएप ग्रुप https://shorturl.at/PkYaq या वट्सएप चैनल https://shorturl.at/VbSTV से जुड़ें।)

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments