Monday, June 23, 2025
Google search engine

अमृतसर : नशे ने ली एक और युवक की जान, हाथ में लगी मिली सिरिंज, शव की पहचान बाकी, एक्टिवा के जरिए पहचान में जुटी पुलिस

अमृतसर, 16 अगस्त | शहर में नशे की ओवरडोज ने एक और जवान की जान ले ली। पुलिस ने जब शव बरामद किया तो उसके हाथ में एक सिरिंज लगी हुई मिली। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। साथ ही शव की शिनाख्त के प्रयास भी किए जा रहे हैं। यह घटना अमृतसर के अजनाला में आईटीआई रोड पर सुए के पास सामने आई। अजनाला थाने के एसएचओ अवतार सिंह ने बताया कि थाने को सूचना मिली थी कि वहां एक शव पड़ा है। सूचना के बाद वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव के पास एक एक्टिवा पड़ी है। वहीं युवक के शरीर पर किसी तरह का घाव या वार नहीं मिला है।

शव दयनीय हालत में मिला

जब पुलिस ने शव बरामद किया तो उस पर मक्खियां भिनभिना रही थीं। शव के कुछ हिस्सों पर चींटियां भी लग रही थी। इतना ही नहीं युवक के हाथ पर इंजेक्शन लगा हुआ था। वह इतना नशे में था कि उसे इंजेक्शन हटाने का मौका भी नहीं मिला।

शव को अस्पताल भिजवाया

एसएचओ अवतार सिंह ने बताया कि शव के पास कोई पहचान नहीं मिला। जिससे उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। एक्टिवा में एक पर्ची मिली है। जिसके आधार पर जांच की जा रही है। फिलहाल शव को पहचान और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल अजनाला भिजवाया गया है। मौत का सही कारण भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता चलेगा।

 (Note : पंजाब की जरूरी खबरें हिंदी में पढ़ने के लिए पंजाब बुलेटिन के वट्सएप ग्रुप https://shorturl.at/PkYaq या वट्सएप चैनल https://shorturl.at/VbSTV से जुड़ें।)

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments