Monday, April 21, 2025
Google search engine

छुट्टियों में घर आया अग्निवीर गाड़ियों की स्नैचिंग में पकड़ा गया, गनपॉइंट पर कैब ड्राइवर्स से करता था लूटपाट 

पंजाब, 25 जुलाई | सेना में भर्ती अग्निवीर घर छुट्‌टी आकर चोर बन गया। उसने भाई और दोस्त के साथ मिलकर कई वारदातों को अंजाम दिया। यह चोरी किए गए वाहनों को फर्जी दस्तावेज बनाकर बेच देते थे।

अग्निवीर ने घर छुट्‌टी आते वक्त हथियार खरीदे थे। छुट्‌टी आने के बाद वह सेना में नहीं लौटा। अब मोहाली पुलिस ने भाई और दोस्त के साथ गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान अग्निवीर इशमीत सिंह, उसका भाई प्रभप्रीत और दोस्त बलकार सिंह के रूप में हुई है। तीनों पंजाब के फाजिल्का के रहने वाले हैं। उनसे पुलिस ने डिजायर टैक्सी, एक्टिवा स्कूटी, बुलेट मोटरसाइकिल, देसी पिस्तौल और फोन बरामद किए हैं।

2 महीने पहले आया था छुट्टी
मोहाली के SSP संदीप गर्ग ने बताया कि मुख्य आरोपी इशमीत सिंह 2022 में सेना में अग्निवीर योजना के तहत भर्ती हुआ था। वह वेस्ट बंगाल में तैनात था। 2 महीने पहले ही एक महीने की छुट्टी लेकर घर आया था। वेस्ट बंगाल से आते समय इसने उत्तर प्रदेश के कानपुर से अवैध हथियार खरीदे थे।

इसके बाद वह भाई और दोस्त के साथ इन हथियारों से ही चोरी की घटनाओं को वारदात देने लगा। 2 महीने से इन्होंने मोहाली जिले के बिलौंगी इलाके में किराए पर कमरा लिया हुआ था।

फर्जी दस्तावेज से बेचते थे चोरी के वाहन
तीनों आरोपी फाजिल्का से मोहाली सिर्फ वाहन चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए आते थे। यह फाजिल्का से बस या ट्रेन के माध्यम से शाम को मोहाली पहुंचते थे और अपने कमरे पर रुक जाते थे। देर रात फिर यह वाहन चुराने के बाद उसी में फाजिल्का चले जाते थे। इन्होंने मोहाली में 3 वारदातों को अंजाम दिया।

पुलिस को सुराग मिला है कि इन्होंने 3 और वारदातों को अंजाम दिया। इन्होंने चुराए वाहन फर्जी दस्तावेज बनाकर बेच दिए हैं। इशमीत सिंह आर्मी की ट्रेनिंग लेकर इतना शातिर हो गया था कि वह कागजों के साथ भी छेड़छाड़ करता था।

(Note : पंजाब की जरूरी खबरें हिंदी में पढ़ने के लिए पंजाब बुलेटिन के वट्सएप ग्रुप https://shorturl.at/PkYaq या वट्सएप चैनल https://shorturl.at/VbSTV से जुड़ें।)

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments