चंडीगढ़, 6 जनवरी | पंजाब के 23 जिलों के सरकारी स्कूलों में छात्रों की सीसीटीवी से सुरक्षा की जाएगी। इसलिए 29 फरवरी तक राज्य के 18 हजार 897 सरकारी स्कूलों में 20 हजार से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं। कैमरे लगने से स्कूल के बाहर शरारती तत्वों पर नजर रहेगी। इसके अलावा स्टाफ की उपस्थिति पर भी नजर रखी जाएगी।
केंद्र सरकार ने 2023-24 के लिए सुरक्षा घटक के तहत 15 हजार 327 प्रारंभिक और 3570 माध्यमिक विद्यालयों को 377.94 लाख रुपये का अनुदान जारी किया है। 4 महीने के सर्वे के बाद जगह तय की गई है। इससे पहले भी कई जिलों के ज्यादातर स्कूलों में कैमरे लगाए जा चुके हैं, लेकिन ये कैमरे हाईटेक हैं। उधर, डीजीएसई-कम-एसपीडी पंजाब विनय बुबलानी का कहना है कि इनमें एलीमेंट्री और सेकेंडरी स्कूल शामिल हैं।