लुधियाना, 6 जनवरी | लुधियाना के जावड़ी रोड पर एक भयानक सड़क हादसे में 20 साल के युवक की मौत हो गई। हादसा बस चालक की लापरवाही से हुआ। जैसे ही युवक बस से उतरने लगा तो चालक ने बस को भगा दिया। पिछला टायर नीचे आने से युवक कुचला गया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
इस मामले को लेकर रायकोट निवासी अनिल कुमार ने दुगरी थाने में शिकायत देकर बताया कि वह अपने भतीजे 20 वर्षीय रोहित गिरी के साथ किसी काम से रायकोट से बाहर गया था। चाचा-भतीजा बस में सवार होकर घर लौट रहे थे।
अनिल ने बताया कि जैसे ही बस जावड़ी रोड पहुंचे तो वह खुद बस की पिछली खिड़की से नीचे उतर गया जबकि रोहित बस के अगले दरवाजे से उतरने लगा, इसी बीच ड्राइवर ने बस चला दी,रोहित टायर के नीचे आ गया। रोहित को गंभीर हालत में सीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
इस मामले में एएसआई बलदेव सिंह का कहना है कि पुलिस ने राजधानी बस के चालक बठिंडा निवासी रेशम सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि रेशम सिंह को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।