Saturday, April 19, 2025
Google search engine

लुधियाना में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की जीभ कटी, भाई बोला-पिटाई करके बीच सड़क फेंक भागे बदमाश

लुधियाना, 11 नवंबर | शेरपुर चौक नजदीक का मामला सामने आया है। एक युवक की जीभ बुरी तरह कट गई। परिवार का आरोप है कि उनके पारिवारिक सदस्य के साथ किसी ने मारपीट की है। जिसके बाद उसे सड़क पर फेंक हमलावर फरार हो गए। वहीं कुछ लोग इसे सड़क हादसा बता रहे है। युवक को केंसर अस्पताल ले जाया लेकिन हालत गंभीर देख उन्होंने सिविल अस्पताल रेफर कर दिया।

जानकारी देते हुए संजय कुमार ने कहा कि वह शेरपुर मेन मार्केट में रहते है। आज कुछ लोगों ने उन्हें बताया कि उनके दोस्त गौतम और उसका एक अन्य दोस्त सड़क पर गिरे हुए है। दोनों खून से लथपथ है। उसने तुरंत गौतम के भाई मंटू को सूचित किया। मौके पर जाकर देखा तो पाया गौतम का बाइक बुरी तरह से टूटा हुआ था।

लोगों ने उन्हें बताया कि गौतम से किसी ने मारपीट की है लेकिन वह कुछ बताने में असमर्थ है उसकी जीभ कट गई है। वहीं गौतम का दूसरा साथी भी बेसुध है। उन्हें गौतम के एक अन्य दोस्त ने बताया कि बाइक का एक्सीडेंट हुई है। भाई मंटू ने कहा कि उसके भाई गौतम का एक्सीडेंट नहीं हुआ उसे पीटकर बीच सड़क फेंका गया है।

उसका भाई सब्जी बेचने का काम करता था। अभी कुछ साल पहले ही वह लुधियाना आया है। गौतम की जीभ कट जाने के कारण उसके हालत लगातार बिगड़ रही है। मामला संदिग्ध है इसलिए पुलिस को भी सूचित कर रहे है। पुलिस प्रशासन से मांग है कि मामले को पारदर्शिता से हल किया जाए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments