Saturday, April 19, 2025
Google search engine

Punjab के इन इलाकों में कल बिजली रहेगी बंद, लगेगा लंबा कट

होशियारपुर 12 नवंबर | होशियारपुर के कुछ इलाकों में कल बिजली बंद रहेगी। इस बारे जानकारी देते सहायक कार्यकारी इंजीनियर सब अर्बन उपमंडल राजीव जसवाल व जे.ई. विनय ने बताया कि 132 के.वी. सब स्टेशन चौहाल की जरूरी मुरम्मत के कारण 11 के.वी. फीडर की जरूरी मुरम्मत के कारण 13 नवंबर को प्रात: 10 बजे से सायं 4 बजे तक बंद रहेंगे।

इस कारण 11 के.वी. सलेरन फीडर, 11 के.वी. आदमवाल फीडर तथा चौहाल फीडर के तहत आते चौहाल, सलेरन, मंगूवाल, थथलां, शेरपुर बाहतियां, आदमवाल, कोटला गौंसपुर, माऊंटव्यू कॉलोनी, 11 के.वी. मैहंगरोवल फीडर, सराईं, बरोटी, अरनियाला शाहपुर, मुस्तापुर, कपाहट, मैंहगरोवल, मलोट तथा 33 के.वी. रिलायंस इंडस्ट्री की बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments