बठिंडा, 7 जनवरी | बठिंडा से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक महिला फर्जी दस्तावेजों के सहारे सरकारी बैंक में नौकरी हासिल कर रही थी, लेकिन अब उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, बठिंडा के अमरीक सिंह रोड स्थित एसबीआई बैंक में 2 महीने तक सरकारी कर्मचारी के तौर पर काम करने वाली एक महिला को थाना कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना कोतवाली के प्रमुख दलजीत सिंह धालीवाल ने बताया कि शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई करते हुए महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि बैंक की मैनेजर श्वेता जिंदल ने शिकायत की थी, जिसके बाद जांच के दौरान सुखदीप कौर को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि वह 2 महीने से सरकारी बैंक में काम कर रही है, फिलहाल वे उसे माननीय अदालत में पेश करेंगे और रिमांड हासिल करेंगे ताकि इस पूरे मामले में और जो भी शामिल हो उसे पकड़ा जा सके।