Monday, April 14, 2025
Google search engine

Kangna Ranaut ने क्यों बेचा अपना 20 करोड़ का बंगला, जानें वजह 

नई दिल्ली, 10 सितंबर | बीजेपी सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत काफी समय से अपनी आने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने मुंबई में 1 करोड़ 56 लाख रुपये में ऑफिस स्पेस खरीदा है.

अब सुनने में आया है कि कंगना ने मुंबई के बांद्रा के पाली हिल इलाके में स्थित अपना बंगला 32 करोड़ रुपये में बेच दिया है. यह जानकारी रजिस्ट्रेशन दस्तावेजों से मिली है। दस्तावेजों के मुताबिक, कंगना ने यह बंगला सितंबर 2017 में 20 करोड़ रुपये में खरीदा था. अब इसे बेचकर उन्होंने 12 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। इन संपत्तियों के दस्तावेजों में खरीदार का नाम भी शामिल है. इस बंगले को कमलिनी होल्डिंग्स की पार्टनर श्वेता बथिजा ने खरीदा है, जो तमिलनाडु के कोयंबटूर में रहती हैं। दस्तावेजों के मुताबिक, एक्ट्रेस का बंगला 3,075 वर्ग फुट में फैला है और इसमें 565 वर्ग फुट का पार्किंग स्पेस है।

इस डील का रजिस्ट्रेशन 5 सितंबर को हुआ था. जिसके लिए 1.92 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी और 30 हजार रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस भी चुकाई गई। यह पाली हिल में कंगना की संपत्ति है जिसे सितंबर 2020 में बीएमसी ने क्षतिग्रस्त कर दिया था। तब अवैध निर्माण बताकर उनके बंगले में तोड़फोड़ की गई थी।

वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना की फिल्म ‘इमरजेंसी’ को कुछ बदलावों के बाद सेंसर सर्टिफिकेट मिल गया है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) ने फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेट दिया है। सीबीएफसी ने इस फिल्म के कई सीन्स पर आपत्ति जताई थी. अब फिल्म कई कट्स और बदलावों के बाद कुछ ही हफ्तों में रिलीज होगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments