Sunday, April 20, 2025
Google search engine

जालंधर के कपूरथला रोड से सर कटी गाय मिलने से हिंदू समाज में रोष की लहर

जालंधर, 18 अप्रेल | कल देर रात कपूरथला रोड स्थित कुंज के पास गाय के अवशेष मिलने से हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया। हिंदू नेताओं का आरोप है कि कुछ शरारती तत्वों ने गायों को मारकर सड़क पर फेंक दिया है। वहीं, पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में सड़क हादसे में गायों की मौत का अंदेशा है, मामले की जांच की जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे हिंदू नेताओं का कहना है कि उन्होंने कल रात दो गायों के शव सड़क पर पड़े देखे थे। उनका दावा है कि गायों को जानबूझकर काटकर फेंका गया है। इस घटना को उन्होंने हिंदू भावनाओं को आहत करने वाला बताया। इसके बाद उन्होंने हंगामा किया और पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलने पर थाना मकसूदा की मंड चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने हिंदू नेताओं के बयान दर्ज कर लिए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है कि गायों की मौत कैसे हुई और इसके पीछे कोई संदिग्ध गतिविधि तो नहीं थी।

जालंधर के डीएसपी पलविंदर सिंह का कहना है कि सड़क हादसे में गायों की मौत हो सकती है, मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने इलाके में शांति बनाए रखने की अपील की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments