अबोहर, 18 दिसंबर| अबोहर में फाजिल्का रोड स्थित डंगरखेड़ा पुल पर सोमवार को घने कोहरे के कारण हादसा हो गया। यहां वाहन की चपेट में आने से दूध वाले की मौके पर ही मौत हो गई। एक साल पहले उसकी शादी हुई थी। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है और जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार डंगरखेड़ा निवासी 28 वर्षीय शाम सुंदर साइकिल से गांव में दूध लेने जा रहा था। इसी दौरान जब वह ओवरब्रिज पर चढ़ा तो किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद अज्ञात वाहन चालक वहां से भाग गया। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी।
उसके चचेरे भाई जगदेव ने मौके पर पहुंचकर उसकी पहचान की। सूचना मिलते ही नर सेवा नारायण सेवा समिति के सदस्य बिट्टू नरूला और मोनू ग्रोवर भी मौके पर पहुंचे और खुई खेड़ा पुलिस की मौजूदगी में शव को शवगृह में रखवाया। मृतक के सगे भाई विनोद कुमार व अन्य परिजनों ने मांग की है कि मौके से भाग निकले चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।