नई दिल्ली, 18 दिसंबर| संसद की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर आज विपक्षी दल अपनी मांग पर अड़े रहे। इस पर लोकसभा और राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ। इसमें लोकसभा अध्यक्ष ने पंजाब से सांसद अमर सिंह समेत 30 सांसदों को लोकसभा के शीतकालीन सत्र से निलंबित कर दिया। विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट आने तक 3 सांसदों को निलंबित कर दिया गया। आपको बता दें कि 13 सांसदों को पहले ही पूरे सत्र के लिए निलंबित किया जा चुका है।
अधीर रंजन चौधरी के अलावा, अपूर्व पोदार, प्रसून बनर्जी, मोहम्मद वसीर, जी सेल्वम, सीएन अन्नादुरई, डॉ टी सुमति, के नवस्कनी, के वीरास्वामी, एनके प्रेमचंद्रन, सौगत रॉय, शताब्दी रॉय, असिथ कुमार मल, कौशलेंद्र कुमार, एंटोन एंटनी, एसएस पलानमनिकम, तिरुवरुस्कर, काकोली घोष, के मुरलीधरन, सुनील कुमार मंडल, एस राम लिंगम, के सुरेश, अमर सिंह, राजमोहन उन्नीथन, गौरव गोगोई और टीआर बालू को निलंबित कर दिया गया।
इन 30 सांसदों को दंगों के चलते निलंबित कर दिया गया है। कितना विशेष अधिकारी की रिपोर्ट आने तक जयकुमार, विजय वसंत और अब्दुल खालिक को निलंबित कर दिया गया है। दरअसल, लोकसभा में सुरक्षा चूक को लेकर विपक्षी दल लगातार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दोनों सदनों में बयान देने की मांग कर रहे हैं। अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जो बयान टीवी पर दे रहे हैं, हम चाहते हैं कि वह सदन में दें।